वन जाने वाले प्राणेश्वर अब साथ हमें ले जाना है।
वन जाने..........
जो वचन दिया था मंडप में वो स्वामी आज निभाना है।
जो वचन......
तुम तो वन को तैयार खड़े और साथ ले लिया लक्ष्मण को- २
मै रहूं अकेली महलों में धिक्कार हमारे जीवन को।-२
वन जाने...
जब हाथ-हाथ में पकड़ा था और कहां कभी नहीं छोड़ेंगे।-२
दुख सुख और घोर विपत्ति में मुख कभी नहीं हम मोड़ेंगे।-२
वन जाने..
हो विवश राम ने कहां चलो सीता ये तुम्हारी इच्छा है। -२
पति के चरणों में प्रीत रहे ये नारी जाति को शिक्षा है।-२
वन जाने....
Artist - Hemant Devi and Latika Chauhan
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting HEMAKELOKGEET.COM, I hope you will visit our our you-tube channel also.