छोड़ दे पीताम्बर राधे सभा बिच जाने दे, आज मुझे द्रोपदी की लाज तो बचाने दे।
जब शिशुपाल पे चक्र चलाया था, मेरी ऊँगली में राधा खून बह आया था।
ऊँगली पे द्रोपदी ने ध्यान लगाया था, फाड़ कर साड़ी अपनी चीर बंधाया था।
चीर बांध कर मुझपे कर्ज चढ़ाया था, चढ़ा हुआ कर्ज मुझे आज तो उतारने दे।
छोड़ दे पीताम्बर….
आज मुझे सभा बिच द्रौपदी पुकारती, बार बार मेरा नाम पुकारती।
आज मुझे द्रौपदी की लाज बचानी है।
छोड़ दे पीताम्बर..
आज मैं ना जाऊंगा तो लाज उसकी जाएगी, ताने मार मार द्रौपदी मुझे सुनाएगी।
आज मुझे दुष्टो के फंद से छुड़ाने दे, छोड़ दे पीताम्बर राधे मुझे सभा बीच जाने दे।
छोड़ दे पीताम्बर ..
तेरे पीछे राधा मैं तो भक्त ना छोडूंगा, प्रेम वाला नाता राधा कभी भी ना तोडूंगा।
सभा बीच साड़ियों का ढ़ेर लगाने दे, छोड़ दे पीताम्बर राधे सभा बिच जाने दे।
छोड़ दे पीताम्बर…..
Artist - हेमंत देवी और लतिका चौहान।
Kripya sabhi gano k lyrics beja kre
ReplyDelete