Breaking

खोजों

Tuesday, 4 June 2019

Lyrics -Main to dodi aayi jamuna ke teer kanhaiya teri bansi baji -- मैं तो दौड़ी आयी जमुना के तीर कन्हैया तेरी बंसी बजी।


Lyrics- भजन के बोल

मैं तो दौड़ी आयी जमुना के तीर कन्हैया तेरी बंसी बजी। -२
बंशी बजी, कान्हा बंशी बजी। -२
मै तो दौड़ी……..

संग की सहेली मैंने बागो में छोड़ी, मै तो ओढ़ आयी उल्टा चीर कन्हैया तेरी बंशी बजी।
मैं तो दौड़ी……

सास ननंद मैंने खाती छोड़ी मै तो छोड़ आयी पूड़ी और खीर कन्हैया तेरी बंशी बजी।
मै तो दौड़ी….

बालक बच्चे मैंने सोते छोड़े सोते छोड़े मैंने रोते छोड़े
मैं तो छोड़ आयी नंदी का वीर, कन्हैया तेरी बंशी बजी।
मैं तो दौड़ी ….

चन्द्र सखी भज बाल कृष्ण छवि
मेरा जियरा ना धरता धीर, कन्हैया तेरी बंशी बजी।
मैं तो दौड़ी …….

Artist- Hemant Chauhan & Latika Chauhan

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting HEMAKELOKGEET.COM, I hope you will visit our our you-tube channel also.