भजन के बोल- Lyrics
चलो चलो भोले के द्वारे, उठालो कांधे कांवर काँवरिया
भोले की दुनिया में महिमा
है प्यारी
दर्शन करेंगे हम सारे
रंगालो अपना चोला केसरिया रे
रस्ता कठिन है तुम हिम्मत
ना हारना, बम बम लगाओ जय कारे
मिलेगा सुख सारी उमरिया रे
जो चाहो वरदान तुमको मिलेगा,भक्तो के भोला सहारे
भरेंगे तेरी खाली झोपडिया
रे
विनती हमारी सुनो रे
काँवरिया,हम भी चलेंगे द्वारे,
हमे भी संग लेलो काँवरिया
रे
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting HEMAKELOKGEET.COM, I hope you will visit our our you-tube channel also.