Breaking

खोजों

Friday, 10 July 2020

Lyrics- Tere darbar me bhagwan main aasha lekar aayi hu- तेरे दरबार में भगवान मैं आशा लेकर आयी हूँ

Lyrics 

तेरे दरबार में भगवान मैं आशा लेकर आयी हूँ

जिसे सुनता नहीं कोई सुनाते तुमको आई हूँ

 

मेरी आशा की दुनिया में अँधेरा ही अँधेरा हैं,

जलाओ दीप आशा का उम्मीदे ले के आई है

 

ना कुछ भी पास है मेरे जो अर्पण मैं तुम्हे कर दूँ

इसलिए आंसुओ का मैं पीरो कर हार लायी हूँ

 

बहुत ढूंढा प्रभु तुमको, ना आते हो नज़र मुझको,

तुम बस एक बार मिल जाओ, तमन्ना ले के आई हूँ



Artist:- Hemant Devi and Latika Chauhan

1 comment:

Thank you for visiting HEMAKELOKGEET.COM, I hope you will visit our our you-tube channel also.